
Animal Teaser: आजकल साउथ की फिल्मों का क्रेज हर किसी के जहन में छाया हुआ है अब वो चाहे पुष्पा हो RRR हो या फिर K.G .F लोगों को ये स्टाइल ये डायरेक्शन इतना पसंद आया है की अब बॉलीवुड को टॉलीवूड स्टाइल में स्क्रीन पर उतरना पड़ रहा है lअब आप जवान को ही देख लीजिये, साउथ के डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' ने सबसे तेज 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके हिंदी फिल्म उद्योग में एक नया रिकॉर्ड बनाया lलेकिन ये साउथ के एक्शन की दीवानगी बस यहीं ख़त्म नहीं होती l अब जो रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' आने वाली है वो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अब तक आपने एक्टर को एक रोंमाटिक एक्टर के तौर पर फिल्मों में देखा है, लेकिन 'एनिमल' में रणबीर का सबसे अलग लुक देखने को मिलने वाला है। जब से इस मूवी की घोषणा हुई है, तब से फैंस में इसका टीजर देखने का इंतजार बना हुआ है। अब मेकर्स ने फैंस के इंतजार पर पूर्ण विराम लगाते हुए टीजर रिलीज की घोषणा कर दी है।
फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने रणबीर के गैंगस्टर दिखने वाले पोस्टर को शेयर करते हुए बताया है कि 'एनिमल' का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे पर यानि कि 28 सितंबर की सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि
इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला जैसे टैलेंटेड के स्टार्स के होने की भी चर्चा है।
सीन्स इंडिपेंडेंस पर यहाँ देखें वीडियो l