जानें क्या है बदो-बदी गाने का मतलब, सोशल मीडिया पर मचा चुका है तबाही

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई गाना वायरल होता हुआ नजर आ जाता है, लेकिन इस बार पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना 'आए 'हाय, ओए होए... बदो बदी...' हर तरफ छाया हुआ है।
जानें क्या है बदो-बदी गाने का मतलब, सोशल मीडिया पर मचा चुका है तबाही
जानें क्या है बदो-बदी गाने का मतलब, सोशल मीडिया पर मचा चुका है तबाही

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई गाना वायरल होता हुआ नजर आ जाता है। लेकिन इस बार पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना 'आए 'हाय, ओए होए... बदो बदी...' हर तरफ छाया हुआ है और इस पर खूब रील और मीम्स भी बनाई जा रहे हैं। इससे पहले कच्चा बादाम और बचपन का प्यार जैसे गाने भी खूब वायरल हुए थे।

फिल्म में आ चुका है गाना

हाय, ओए होए... बदो बदी...' गाने का सही अर्थ शायद ही कोई जानता होगा। बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म 'बनारसी ठग' में यह गाना कई साल पहले रिलीज किया गया था। जिसको नूरजहां ने अपनी आवाज दी थी। लेकिन जब से पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का यह वीडियो वायरल हुआ तभी से यह पुराना गाना वायरल होने लगा।

बदो-बदी शब्द का सही अर्थ कहीं पर भी मौजूद नहीं है और सोशल मीडिया पर लोग इसका मतलब जबरदस्ती और धीरे-धीरे भी बता रहे हैं। 'बदो बदी' शब्द का इस्तेमाल पहले गाने में भी किया गया और इसका उर्दू में अगर हम अर्थ जानते हैं तो बद का मतलब बुरे होने की अवस्था या भाव होता है।

हम पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान की बात करें तो आपको बता दें कि उनका असली नाम काशिफ राणा है। उनका जन्म लाहौर में हुआ और सोशल मीडिया पर उनका यह गाना जमकर वायरल हो रहा है। इस पर अभी तक तीन से चार रील्स प्लीज भी बनाई जा चुकी है और यूट्यूब पर भी इस गाने पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

जानें क्या है बदो-बदी गाने का मतलब, सोशल मीडिया पर मचा चुका है तबाही
चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com