कलंक' अब टिकट खिड़की पर बीती बात बनने वाली है। सात दिन में ही इसके बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी हो चुकी है। आने वाले शुक्रवार तक ही इसके पास कमाई का मौका है। माना जा रहा है कि 'एवेंजर्स एंडगेम' के आने के बाद इसे कोई नहीं पूछने वाला। सात दिनों में इसने 70 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। लागत इसकी 150 करोड़ थी, फिर भी यह निर्माताओं के लिए नुकसान का सौदा नहीं साबित हुई है। करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला के पास काफी बड़ी रकम तो डिजिटल राइट्स से ही आ गई थी। विदेश में भी इसे करोड़ों में बेचा गया।