इन देशों का आसमान ऑस्ट्रेलिया की आग से निकले धुएं से हुआ काला

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग अब पूरे विश्व पर असर डालने लगी है। पहले ऑस्ट्रेलिया की आग का धुआं 2000 किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड पहुंची थी। अब तो यह दक्षिण अमेरिकी देशों तक पहुंच गई है।
इन देशों का आसमान ऑस्ट्रेलिया की आग से निकले धुएं से हुआ काला
Updated on

 डेस्क न्यूज़ – ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग से निकला धुआं करीब 12 हजार किलोमीटर दूर स्थित चिली, ब्राजील और अर्जेंटीना तक पहुंच गया है। अमेरिकी मौसम विज्ञान संस्था नेशनल ओशियानिक एयमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन  द्वारा जारी तस्वीर में यह साफ दिखाई दे रहा है कि चिली, ब्राजील और अर्जेंटीना के आसमान पर धुएं का गुबार है। आम दिनों में यहां आसमान साफ सुथरा रहता है।

ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल के आसमान में 24 घंटे पहले धुआं देखा गया। चिली के मौसम विभाग ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया की आग का धुआं 12 हजार किलोमीटर दूर चलकर दक्षिण अमेरिका तक पहुंच गया है।

चिली, ब्राजील और अर्जेंटीना के आसमान पर छाया धुएं का यह गुबार करीब छह हजार मीटर की ऊंचाई पर है। अमेरिकी मौसम विभाग ने कहा कि इस धुएं से लोगों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन किसी देश का धुआं इतनी दूर पहुंच जाए यह वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय है।

दुनिया में शायद यह पहली बार हुआ होगा जब धरती पर लगी किसी आग की वजह से फैला धुआं किसी और देश में पहुंचा हो वह भी 12 हजार किलोमीटर दूर। आसपास के देशों में तो धुएं का जाना समझ में आता है। लेकिन इतनी दूर धुआं चला जाए यह पूरी दुनिया के लिए तनाव का विषय है।

पिछले साल सितंबर महीने से भड़की ऑस्‍ट्रेलिया की आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 80 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में जंगल नष्‍ट हो चुके हैं।  करीब 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे गए हैं. कंगारू आइलैंड तो पूरी तरह से राख में बदल चुका है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com