ईयू सांसदों ने कहा हम कश्मीर के हालात से संतुष्ट, ओवेसी को भी दिया जवाब

आर्टिकल 370 हटाने के बाद हालात का जायजा लेने कश्मीर पंहुचें थे ईयू सांसद
ईयू सांसदों ने कहा हम कश्मीर के हालात से संतुष्ट, ओवेसी को भी दिया जवाब

न्यूज – अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यूरोपीय यूनियन (ईयू) के 23 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। बुधवार को सांसदों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक सांसद ने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं। आतंकवाद से पीड़ित रहे कश्मीर की स्थिति देखने आए हैं। यहां लोग विकास और अच्छे अस्पताल चाहते हैं। कुछ लोग हमें नाजीवादी बता रहे हैं, लेकिन अगर हम ऐसे होते तो जनता हमें नहीं चुनती। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ईयू के सांसदों को यूनियन ने नहीं भेजा है, ये लोग नाजीवादी हैं।

एक सांसद ने कहा, "मैं पहले भी दो बार भारत आ चुका हूं। पिछली बार एशिया की स्थिति को समझने के लिए कई सांसद साथ आए थे। कश्मीर को लेकर कई तरह से दुष्प्रचार किया जा रहा है, यह सही नहीं है। हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हम सिर्फ तथ्य जानने के लिए यहां आए हैं। यहां सामान्य जीवन पटरी पर लाने के लिए किस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं, हम यही जानना चाहते हैं।"

दूसरे सांसद ने कहा, "कल आतंकियों ने जिन मजदूरों को मारा, उनके परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं। यूरोप में हम एक-दूसरे के खिलाफ कई सालों से लड़ते रहे, लेकिन अब हमने शांति से रहना सीख लिया है। यूरोप और भारत के बीच काफी मजबूत रिश्ते हैं। भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। हम यहां यही स्थिति जानने आए हैं। हमने लोगों से बात की। कश्मीर के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार से बहुत बड़ा फंड आता है, लेकिन वह नागरिकों तक नहीं पहुंच पाता। यहां बहुत भ्रष्टाचार है।"

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि भारतीय सांसदों की कश्मीर यात्रा पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया और श्रीनगर से वापस भेज दिया गया। वहीं यूरोपीय सांसदों के लिए सरकार लाल कालीन बिछा रही है। इससे पहले कांग्रेस आनंद शर्मा ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय सांसद कश्मीर जा रहे हैं। उन्हें पूरी जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। ये भारतीय संसद की संप्रभुता के खिलाफ है और भारतीय सांसदों के विशेष अधिकारों का हनन है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com