डेस्क न्यूज. सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सड़क किनारे बने एक गटर में गिरते हुए दिख रही है, इस वीडियो को लोगो के द्वारा दिल्ली का बताया जा रहा हैं। और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं ।
क्या दिख रहा हैं विडियों में
वीडियो में एक बदहाल सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ दिख रहा है, सड़क के किनारे एक गटर भी बना हुआ है, जिसे लोग काफी संभल कर निकल रहे हैं, इसी दौरान गटर को पार करने की कोशिश में दो महिलाएं फिसलकर उसमें गिर जाती हैं ।
एक यूजर लिखते हैं- सलमा और शकिना केजरीवाल के लंदन की गलियों में गिरती हुई😂😂
सलमा और शकिना केजरीवाल के लंदन की गलियों में गिरती हुई😂😂 pic.twitter.com/MScGT4l2uw
— Sandeep Mishra (@mysandeepmishra) August 11, 2020
सड़कों को लंदन और टोक्यो जैसा बना देगें- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने 2020 के जनवरी माह में अपने एक बयान में कहा था कि आने वाले समय में सरकार दिल्ली की सड़कों को लंदन और टोक्यो की तरह बना देगी, इसी बयान पर वीडियो को लेकर केजरीवाल की आलोचना हो रही है, मौज-मस्ती के लिए वीडियो में एक गाना को भी जोड़ा गया है ।
दिल्ली का नहीं है ये विडियो
जब कुछ कीवर्ड्स की मदद से इस वीडियो के बारे में जानने की कोशिश की गई तो पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल Capital TV का एक वीडियो भी मिला, इस वीडियो को 2017 के सितबंर में अपलोड किया गया था, कैपिटल टीवी के अनुसार से वायरल वीडियो “एनए-120” के इस्लामपुरा इलाके का है, वीडियो में गटर में गिरती दिख रही महिलाए मां-बेटी बताई जा रही हैं ।
निष्कर्ष
वीडियो 2017 का पाकिस्तान के पंजाब का है इसका दिल्ली से कोई सबंध नहीं हैं ।
Facebook पर आएगा WhatsApp वाला फीचर, फेक न्यूज को रोकने के लिए बड़ा कदम
Like and Follow us on :