JAIPUR CRIME NEWS – सांगानेर थाना पुलिस ने युवक की हत्या कर लाश को खाली भूखण्ड में फैंकने के मामले में हत्यारें को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने 29 जनवरी को सांगर कुमार चंदेल हत्या शव को ख़ाली भूखंड में फ़ेककर फरार हुए आरोपित राजकुमार उर्फ़ मोटा (36) निवासी सवाई माधोपुर हाल फूल कॉलोनी सांगानेर को गिरफ़्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि शराब के नशे में अप्राकृतिक मैथुन का विरोध करने आरोपित ने मृतक सागर कुमार से मारपीट की।
JAIPUR CRIME NEWS – आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाले तीन लडक़ों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
इस दौरान जमीन पर गिर गया और शरीर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। जिस पर
आरोपित ऑटों में शव को रख कर थाना इलाके में स्थित प्रेम कॉलोनी के ख़ाली भूखंड
में फ़ेककर फऱार हो गया था।
वही :आमेर इलाके में घर में घुसकर एक महिला
से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने बताया कि रामगढ रोड आमेर निवासी 22 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि
कॉलोनी में रहने वाले तीन लडक़ों ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटनाक्रम के मुताबिक, 2 फरवरी की रात
को वह घर पर अकेली थी।
इस दौरान दीवार फांदकर तीनों आरोपित घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता की शिकायत
पर बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की जांच महिला सैल जयपुर उत्तर के एसीपी दीपक खण्डेलवाल कर रहे है।