उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हिंसा को लेकर बवाल जारी है, इसी बीच हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले ने काले झंडे दिखा रहे किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी। भवनप्रीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसे में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।
किसानों का आरोप है कि भवनप्रीत को हत्या की नीयत से टक्कर मारी गई है। इसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने नारायणगढ़ थाने में की है।
सांसद नायब सिंह सैनी नारायणगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उनके आने की सूचना मिलते ही किसान विरोध करने पहुंचे। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद सैनी जब अपने काफिले के साथ रवाना हुए तो भवनप्रीत अचानक सड़क पर आ गए. तभी सांसद के काफिले की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
घायल किसान भवनप्रीत ने कहा कि वे धरने में शामिल होने आए थे। वह हाथ में काला झंडा लिए सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान सांसद के काफिले की कार के चालक ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता यूपी की घटना को हरियाणा में भी दोहराना चाहते हैं.
वही पूरे मामले में सांसद नायब सिंह ने किसानों के सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनके काफिले की गाड़ी से किसानों को टक्कर नहीं लगी है. यदि ऐसा हुआ है तो किसान वीडियो दिखाएं.