किसान महापंचायत: करनाल बना छावनी, औद्योगिक क्षेत्र को आधी रात को कंटीले तार व बांस से किया सील

करनाल में आज किसानों की महापंचायत है किसान नेताओं ने जहां सोमवार की रात तमाम आशंकाओं से भरी अपनी तैयारियां पूरी की, वहीं पुलिस भी बैरिकेडिंग में लगी रही। हालांकि पुलिस ने सोमवार शाम से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई पुलिस की तैयारियां भी तेज होती गईं।
Photo | Amar Ujala
Photo | Amar Ujala

डेस्क न्यूज़- करनाल में आज किसानों की महापंचायत है। किसान संगठन नई अनाज मंडी में सुबह दस बजे महापंचायत और जिला सचिवालय का घेराव करने के लिए जुटेंगे। किसान नेताओं ने जहां सोमवार की रात तमाम आशंकाओं से भरी अपनी तैयारियां पूरी की, वहीं पुलिस भी बैरिकेडिंग में लगी रही। हालांकि पुलिस ने सोमवार शाम से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई पुलिस की तैयारियां भी तेज होती गईं।

Photo | ANI
Photo | ANI

औद्योगिक क्षेत्र को किया सील

आधी रात तक नई अनाज मंडी से सटे सेक्टर-3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र को कंटीले तार और बांस से सील कर दिया गया ताकि किसान कहीं से भी अनाज मंडी न छोड़ सकें. दोपहर 12:30 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के सात गेट सील कर दिए गए थे। पुलिस को आशंका है कि माहौल बिगड़ने पर किसान अनाज मंडी से औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी, कर्मचारी सीलिंग की प्रक्रिया में जुटे थे।

किसानों को रोकने के लिए लगाई बैरिकेडिंग

रात करीब एक बजे पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया अपने बल के साथ जीटी रोड स्थित गुरु ब्रह्मानंद चौक पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे. शहर से सभी बिंदुओं पर बड़ी संख्या में बेरिकेड्स लगाए गए थे जिनसे होकर कोई जीटी रोड पर चढ़ सकता था, ताकि सुबह मोर्चा संभाला जा सके।

महापंचायत के बाद अब किसानों का अगला लक्ष्य मिनी सचिवालय तक पहुंचना है। इसके चलते जीटी रोड स्थित निर्मल कुटिया चौक से लेकर मिनी सचिवालय गेट तक बेरिकेड्स लगा दिए गए। पांच ट्रालियां भी खड़ी नजर आईं। इनका इस्तेमाल पहले की तरह रास्ते को ब्लॉक करने के लिए किया जा सकता है। उधर, किसान नेता भी अलग-अलग जगहों से किसानों को करनाल बुलाने में लगे रहे।

कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

करनाल में किसानों की महापंचायत में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सरकार ने कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में भी सात सितंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। सीआईडी ​​के एडीजीपी ने सरकार से कहा है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान करनाल और आसपास के जिलों में स्थिति और खराब हो सकती है, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com