डेस्क न्यूज – Red Fort Violence – गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अनेक किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए हैं।
दिल्ली पुलिस की एफआईआर में योगेंद्र यादव का भी नाम शामिल है। – Red Fort Violence
उनके अलावा सरवन सिंह पंढेर, सतनाम सिंह पन्नू के भी नाम एफआईआर में हैं।
इन नेताओं के अलावा पंजाबी अभिनेता और गायक दीप सिद्धू और पंजाब में गैंगस्टर रहे लखबीर सिंह उर्फ़ लक्खा सिधाना भी दिल्ली पुलिस के राडार पर हैं।
पुलिस अब तक 22 एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
किसान नेताओं के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस ने 93 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जो एफआईआर की है उसमें आरोप है कि पुलिस की ओर से ट्रैक्टर रैली के लिए जो एनओसी जारी की थी उसका पालन नहीं किया गया।
हिंसा के बाद अलग-अलग जिलों में कुल 22 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
हिंसा के बाद अलग-अलग जिलों में कुल 22 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
ईस्टर्न रेंज में 5 एफआईर दर्ज हुए हैं जबकि नजफगढ़, हरिदास नगर, उत्तम नगर में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली पुलिस (ईस्टर्न रेंज) ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने आठ बसों और 17 प्राइवेट गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है।
इस प्रदर्शन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
ड्रोन कैमरे के जरिए लाल किले के सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है
ड्रोन कैमरे के जरिए लाल किले के सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।
ड्रोन कैमरे के जरिये लाल किले के आस पास कोई उपद्रवी तो नहीं है, इसकी भी निगरानी की जा रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है कि अब सिर्फ सुरक्षाकर्मियों का ही लाल किले पर कब्जा होना चाहिए।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी
उपद्रवियों की तलाश शुरू दिल्ली पुलिस अब जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी है। लालकिले, नांगलोई, मुकरबा चौक, सेंट्रल दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है।