डेस्क न्यूज – Punjab CM Amarinder Singh – कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 2 फरवरी को 69वें दिन में प्रवेश कर गया है।
किसान तीनों कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं।
कांग्रेस आज इस मुद्दे को संसद में उठा सकती है। कांग्रेस ने लोकसभा राज्यसभा में नोटिस दिया है।
उधर किसान संगठनों ने भी 6 फरवरी को देशभर में तीन घंटे के चक्का जाम का ऐलान कर दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार के बातचीत के लिए शर्त रखी है कि जब तक सरकार गिरफ्तार किए गए किसानों को नहीं छोड़ती है, तब तक सरकार के साथ बातचीत नहीं की जाएगी।
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 69वें दिन भी जारी है
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 69वें दिन भी जारी है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। अमरिंदर सिंह की इस बैठक का बीजेपी ने बहिष्कार किया है। खबर के मुताबिक, पंजाब बीजेपी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा हिस्सा नहीं लेगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सर्वदलीय बैठक में बीजेपी नहीं हुई शामिल
माना जा रहा है कि पंजाब के सीएम ने जो सर्वदलीय बैठक बुलाई है उसमें किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बोल दिया कि पंजाब के किसानों को जिस तरह से दिल्ली बॉर्डर पर निशाना बनाया गया,उसकी वे कड़ी निंदा करते है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को आंदोलन करने के कारण मूलभूत सुविधा से भी वंचित किया गया है। इस सरवर्दलीय बैठक में एक संदेश पंजाब के सभी दलों के तरफ से दिये जा सकते है। जिससे आंदोलन को और धार मिल सकता है।