देश का बड़ा बैंक SBI अपनी फ्री ट्रांजेक्शन पॉलिसी में 1 जुलाई से बदलाव करने जा रहा है।SBI बैंक में बेसिक सेविंग बेसिक डिपोजिट अकाउंट रखने वाले ग्राहकों पर शुल्क लगाने जा रहा है। 1 जुलाई के बाद SBI के ग्राहक एक महीने में सिर्फ 4 ही फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके बाद नकद निकालने पर उन्हें इसके लिए पैसे चुकाने होंगें। बैंक की तरफ से वैल्यू एडेड सर्विसेज लेने पर भी 15 से 75 रुपए तक का शुल्क चुकाना होगा।
ग्राहक एक महीने में सिर्फ 4 ही फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके बाद होने वाले ट्रांजेक्शन पर शुल्क चुकाना होगा।
ग्राहकों को साल में एक बार दी जाने वाली 10 पेज की चेक बुक के लिए भी शुल्क चुकाना होगा, भारतीय स्टेट बैंक 1 जुलाई, 2021 से अपनी 'एडिशनल वैल्यू एडेड सर्विसेज' के लिए 15 से लेकर 75 रुपए तक का शुल्क वसूलेगा।
बीएसबीडी (बेसिक सेविंग्स, बेसिक डिपोजिट) खाताधारकों के लिए नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और ट्रांसफर ट्रांजेक्शन ब्रांचेस, एटीएम, सीडीएम पर फ्री में होंगे।
एसबीआई की नई पॉलिसी के मुताबिक बैंक शाखाओं, एसबीआई एटीएम या अन्य बैंकों के ATM से 4 बार पैसों की निकासी मुफ्त होगी। इसके बाद नगद निकासी के लिए अधिक लेनदेन करने पर प्रति नकद निकासी 15 रुपए (इसके अलावा जीएसटी लगाकर) चार्ज किया जाएगा। एसबीआई की नई पॉलिसी के मुताबिक ये नगद निकासियां चाहे एटीएम से हो या ब्रांच से चार मुफ्त निकासी के बाद पांचवे ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।
चेक बुक सेवाओं के संबंध में भी एसबीआई ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है, एक वित्तीय वर्ष में 10 पेज की चेक बुक में पहले 10 चेक फ्री होंगे। इसके बाद 10 पेज की अगली चेक बुक लेने पर 40 रुपए शुल्क (जीएसटी अलग) से चुकाना होगा
एसबीआई की नई पॉलिसी के मुताबिक 25 पेज की चेक बुक के लिए 75 रुपए (प्लस जीएसटी) और आपातकालीन चेक बुक पर 50 रुपए( प्लस जीएसटी) इसके साथ 10 पेज की चेक बुक के लिए चुकाया जाने वाला 40 रुपए शुल्क भी देना होगा, एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों को इन शुल्क में छूट दी है
BSBD (बेसिक सेविग्सं बेसिक डिपॉजिट) खाते का मतलब एक ऐसा बैंक खाता होता है जिसमें ग्राहक को न्यूनतम या औसत मासिक राशि रखने की जरूरत नहीं होती है। BSBD खाते को सभी के लिए सामान्य बैंकिंग सुविधा माना जाता है ऐसे खातों का उपयोग ज्यादातर गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है।