कोरोना के बीच देश की अर्थव्यवस्था के लिए मिली खुशखबरी

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंड़ार में 8.32 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है। देश का विदेशी मुद्रा भंड़ार अब 501.70 के स्तर पर पहुंच गया है।
कोरोना के बीच देश की अर्थव्यवस्था के लिए मिली खुशखबरी
Updated on

न्यूज –  देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में अच्छी खबर ये है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंड़ार पहली बार रिकॉर्ड 500 अरब डॉलर के स्तर पर पहंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंड़ार में 8.32 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है। देश का विदेशी मुद्रा भंड़ार अब 501.70 के स्तर पर पहुंच गया है।

ऐसे में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, 30 साल पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंड़ार न के बराबर ही था। उन्होंने बताया उस दौरान भारत को विदेश से किसी भी वस्तु का आयात करने के लिए सोना गिरवी तक रखना पड़ जाता था। वहीं आज देश विदेशी मुद्रा भंड़ार के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।

आरबीआई के मुताबिक 501.17 अरब डॉलर का ये भंडार आगामी 17 महीने तक की आयात जरूरतों के लिए पर्याप्त बताया गया है। विदेशी मुद्रा भंड़ार के मामले में सबसे आगे चीन है उसके बाद दूसरे स्थान पर जापान है, वहीं अब भारत, रूस और दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

वहीं इस दौरान रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत को अलर्ट करने हुए कहा कि भारत को अपना निर्यात में कमी लाकर बाहरी कारोबार में मजबूत होने की जरूरत है। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा निर्यात में आई कमी के कारण विदेशी मुद्रा भंड़ार कम हो सकता है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com