दिल्ली में बीते 24 घण्टो में सामने आए कोरोना के 500 मरीज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों की मानें तो मरीजों की संख्‍या 1 लाख के पार पहुंच गई है
दिल्ली में बीते 24 घण्टो में सामने आए कोरोना के 500 मरीज

न्यूज़- भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों की मानें तो मरीजों की संख्‍या 1 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े दिए गए उसके मुताबिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101139 हो गई है। इनमें 58802 मरीज अभी एक्टिव हैं। 39173 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 3163 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्‍ली का हाल भी बुरा है।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 500 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ दिल्‍ली में संक्रमितों की कुल संख्‍या 10554 पहुंच गई है। इसमें से 5638 सक्रिय मामले हैं और अबतक 166 की मौत हो चुकी है। बात अगर सोमवार की करें तो दिल्‍ली में सोमवार को 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। उल्‍लेखनीय है कि राजधानी दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था। मई माह में संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आ गई है।

शुरुआत में दिल्‍ली में संक्रमण तेजी से फैला लेकिन फिर गुजरात व तमिलनाडु में बेकाबु हुए हालत के बाद दिल्‍ली संक्रमित मरीजों की संख्‍या को लेकर चौथे स्‍थान पर है। महाराष्‍ट्र शुरू से ही पहले पायदान पर है। हालांकि दिल्‍ली में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। वहीं दिल्‍ली में कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। अस्पतालों में सिर्फ गंभीर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। कोविड केयर सेंटरों में भी हल्के लक्षण वाले ज्यादा मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com