विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का ऑडियो मामला: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत को एसओजी ने भेजा नोटिस

राजस्थान की गहलोत सरकार ने जांच करने गई टीम की मदद के लिए हरियाणा को लिखा पत्र
ANI
ANI
Updated on

जयपुर.  राजस्थान प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े वायरल हुए ऑडियो में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस दिया है। शेखावत की तरफ से उनके सेक्रेटरी ने ये नोटिस रिसीव किया। इस बीच राजस्थान सरकार द्वारा हरियाणा सरकार को एक पत्र भी लिखा गया है। इसमें राजस्थान की एटीएस, एसओजी टीम का सहयोग करने के लिए हरियाणा पुलिस को निर्देश देने के लिए कहा गया है।

मैं मारवाड़ी बोलता हूं जबकि इसमें झुंझुनूं टच है : शेखावत 

इससे पहले वायरल ऑडियो पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि ऑडियो फेक है। मैं मारवाड़ी बोलता हूं जबकि इसमें झुंझुनूं टच है। जिस गजेंद्र का जिक्र है उसके पद या जगह तक का जिक्र नहीं है। ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार हो सकता है।

गौरतलब है कि ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह और संजय जैन के खिलाफ एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के लिए पहले ही एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जिसमें सीआईडी क्राइम ब्रांच और एटीएस-एसओजी एक साथ मिलकर काम कर रही है।

एसओजी के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा

पायलट सहित 19 विधायकाें की तलाश को लेकर रविवार काे एसओजी की टीम दिल्ली पहुंची थी और कई हाेटल खंगाले, लेकिन टीम को कुछ नहीं मिला। बाद में टीम को सूचना मिली कि पायलट खेमा हरियाणा के मानेसर में है ताे अफसर आनन-फानन में मानेसर पहुंच गए, लेकिन देर रात तक वहां भी एसओजी टीम को कुछ हाथ नहीं लगा।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com