एक लाख के असली नोट लेकर चार लाख के नकली नोट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट, 12 लाख के जाली नोट बरामद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक लाख के असली नोट लेकर चार लाख के नकली नोट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। फिरोजाबाद की पचोखरा पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। इनके पास से मनोरंजन बैंक के नकली नोट काफी मात्रा में बरामद हुए हैं
एक लाख के असली नोट लेकर चार लाख के नकली नोट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट, 12 लाख के जाली नोट बरामद
Updated on

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक लाख के असली नोट लेकर चार लाख के नकली नोट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। फिरोजाबाद की पचोखरा पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। इनके पास से मनोरंजन बैंक के नकली नोटों की काफी मात्रा में बरामदगी हुयी।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक लाख के असली नोट लेकर चार लाख के नकली नोट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ

एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि थाना पचोखरा क्षेत्र में नकली

नोट का कारोबार करने वाले गिरोह की जानकारी पुलिस को मिली थी।

मंगलवार को एसटीएस और पचोखरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर

संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटा रोड से असन नारखी की ओर

एक बाइक के साथ खड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से काफी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए

तलाशी लेने पर उनके पास से काफी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए शातिर ठगों ने पुलिस को बताया कि वह नकली और मनोरंजन बैंक के नकली नोटों की गड्डी के ऊपर असली नोट लगाकर सीधे साधे लोगों को फंसाते थे और उन्हें एक लाख के बदले चार लाख के नकली नोट देते थे।

नकली गड्डी पर असली नोट इसलिए लगाते थे कि गड्डी लेने वाले व्यक्ति को शक न हो

नकली गड्डी पर असली नोट इसलिए लगाते थे कि गड्डी लेने वाले व्यक्ति को शक न हो। गैंग का सरगना मुकेश उर्फ जैनी विगत 10 सालों से नकली नोटों का कारोबार कर रहा था। सगरना ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि नकली नोटों का काम उसने जेवर निवासी राकेश से सीखा था।

12 लाख 35 हजार 790 रुपए के नकली और 1730 रुपए के असली नोट के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मुकेश उर्फ जैनी पुत्र नत्थीलाल निवासी भक्तिगढ़ी थाना टूंडला, पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी शक्ति नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद, आजाद पुत्र टेकचन्द्र निवासी भक्ति गढ़ी रोड परशुराम नगर थाना टूंडला और विकास पुत्र उरोहतास निवासी लाइनपार टूंडला बताया है। इनके पास से 12 लाख 35 हजार 790 रुपए के नकलीनोट और 1730 रुपए के असली नोट के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com