एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बने गौतम अडानी, इस साल 33 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम उडानी ने चीन के झोंग शानशान को पछाड़कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक संपत्ति के मामले में गौतम अडानी ने चीन के झोंग शानशान को पीछे छोड़ उनका स्थान ले लिया है
एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बने गौतम अडानी, इस साल 33 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति
Updated on

भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम उडानी ने चीन के झोंग शानशान को पछाड़कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक संपत्ति के मामले में गौतम अडानी ने चीन के झोंग शानशान को पीछे छोड़ उनका स्थान ले लिया है.

भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने चीन के झोंग शानशान को पछाड़कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं

बताया जा रहा है कि बीते महीने अडानी समूह के कंपनियों के शेयरों ने

जबरदस्त तेजी दिखाई जिसके कारण गौतम अडानी के स्थान में सुधार आया

और वो एशिया के दूसरे सबसे अधिक अमीर शख्स बन गए. बता दें,

ब्लूमबर्ग की लिस्ट में गौतम ने अपनी जगह 14वें स्थान पर बना ली है. वहीं, 13वें स्थान पर मुकेश अंबानी हैं.

गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 66.5 बिलियन डॉलर है

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 66.5 बिलियन डॉलर है।

इस साल गौतम की संपत्ति में करीब 32.7 डॉलर का इजाफा देखने को मिला।

वहीं अगर अंबानी की संपत्ति के बारें में बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 76.5 बिलियन डॉलर आंकी गई।

वहीं, चीन के झोंग शानशान की कुल नेट वर्थ 63.6 बिलियन डॉलर रहा।

अडानी टोटल गैस का शेयर 1 साल में 114 गुना बढ़ा

पिछले 1 साल में शेयर बाजार में अदाणी टोटल गैस का शेयर 114 गुना बढ़ा है जो सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर रहा है। अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर 82 गुना बढ़ा है जबकि अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 61 गुना बढ़ा है। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 43 गुना बढ़ा है और अदाणी पावर का शेयर 18 गुना से ज्यादा बढ़ा है। अडानी ग्रुप इस समय पोर्ट, एयरपोर्ट, एनर्जी, रिसोर्सेस, लॉजिस्टिक, पैकेज्ड फूड्स, एग्री बिजनेस, रियल इस्टेट, फाइनेंशियल सर्विसेस, गैस और रक्षा से संबंधित मैन्युफैक्चरिंग में काम कर रहा है।

बिल गेट्स चौथे स्थान पर हैं

फरवरी महीने में मुकेश अंबानी ने चीन के शानशान को पीछे छोड़ दिया था और वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. बता दें, साल 2021 की शुरुआती महीनों में शानशान ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में छठे स्थान पर अपनी जगह बनायी थी.

वहीं, ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स की कुल संपत्ति 141 बिलियर डॉलर रही और चौथे स्थान पर हैं. फेसबुक के मार्क जुकरबर्क पांचवे स्थान पर देखें जा रहे हैं.

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com