गहलोत सरकार 43 लाख लोगों को 2 महीने का बांटेगी ‘फ्री’ राशन,

लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को राजस्थान सरकार मुफ्त में गेहूं और चना उपलब्ध कराएगी
गहलोत सरकार 43 लाख लोगों को 2 महीने का बांटेगी ‘फ्री’ राशन,

न्यूज – लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को राजस्थान सरकार बड़ी राहत देने जा रही है, सरकार उन्हें आगामी दो महीने के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराएगी। इसके तहत उन्हें गेहूं और चना उपलब्ध कराया जाएगा,निशुल्क गेहूं और चने का वितरण 12 जून से किया जायेगा, इसका खाद्य सुरक्षा योजनाओं से वंचित प्रदेश के 43 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान काम-धंधे ठप होने से लाखों लोग अस्थायी रूप से बेरोजगार हो गए थे, ऐसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 श्रेणियां निर्धारित कर उनका सर्वे कराया गया था, इनके सर्वे का कार्य पूरा हो गया है, इस सर्वे के आधार पर प्रदेश में विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए व्यक्तियों की संख्या लगभग 43 लाख है।

इन विशेष श्रेणियों के पात्र व्यक्तियों को 2 माह के लिए गेहूं और चने का निशुल्क वितरण किया जाएगा, विशेष श्रेणियों के इन व्यक्तियों को मई और जून माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना प्रतिमाह के हिसाब से मुफ्त दिया जाएगा. यह वितरण 12, 13 और 14 जून को किया जाएगा।

प्रदेश में विशेष श्रेणी के परिवारों को वितरण किये जाने वाले गेहूं का संबंधित कलक्टर्स को भारतीय खाद्य निगम से 11 जून तक उठाव करवाना होगा।

खाद्य मंत्री मीणा ने बताया की सर्वे के अनुसार, राशन की दुकानवार गेहूं का आवंटन किया जायेगा, इसके साथ ही प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर दो सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में गेहूं और चने का वितरण होगा।

रमेश मीणा ने बताया कि गेहूं और चने के सभी लाभार्थियों को वितरण से पहले एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा, प्रदेश में गेहूं का वितरण करने से पहले फार्म-4 के शेष डाटा में जन-आधार या आधार की सीडिंग तथा ऑफ लाइन सर्वे की ई-मित्र या मोबाइल एप पर एंट्री कराये जाने का हरसंभव प्रयास भी किया जायेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com