गूगल का भारत को लेकर बड़ा ऐलान, यहां पर अपनी सेवाएं करने जा रही है बंद

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली फ्री वाई-फाई सेवा को बंद करने का एलान किया है
गूगल का भारत को लेकर बड़ा ऐलान, यहां पर अपनी सेवाएं करने जा रही है बंद

डेस्क न्यूज़- दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली फ्री वाई-फाई सेवा को बंद करने का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि 400 से ज्यादा स्टेशन पर मुफ्त में मिलने वाली वाई-फाई सेवा को बंद इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि टेलीकॉम बाजार में डाटा प्लान कम कीमत के साथ उपलब्ध हैं। तो ऐसे में अब लोगों को मुफ्त में वाई-फाई की सेवा देने की जरूरत नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की थी।

गूगल ने कहा- इंटरनेट हुआ सस्ता

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि भारत में अब इंटरनेट पहले की तुलना में काफी किफायती हो गया है। साथ ही हर एक व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग आसानी से करता है। इसके अलावा ट्राई ने बीते पांच सालों में डाटा प्लांस की कीमतों में 90 फीसदी कटौती की है।

भारतीय उपभोक्ता 10 जीबी डाटा करते हैं इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में भारतीय उपभोक्ता हर महीने करीब 10 जीबी डाटा इस्तेमाल करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ विशेज्ञों का मानना हैं कि आने वाले वर्षों में यह आकंड़ा 10 जीबी से बढ़कर 20 जीबी तक पहुंच जाएगा।

गूगल वाई-फाई प्रोग्राम को एकदम से नहीं करेगी बंद

भारत में वाई-फाई प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए गूगल ने इसे अन्य देशों में भी पेश करने का फैसला लिया था। लेकिन अब कंपनी इस योजना को भारत में बंद करने जा रही है। हालांकि, गूगल इस योजना को धीरे-धीरे बंद करेगी।

2015 में वाई-फाई योजना की हुई शुरुआत

बता दें कि गूगल ने 2015 में फ्री वाई-फाई योजना की शुरुआत की थी। इसके लिए कंपनी ने भारतीय रेलवे और रेलटेल के साथ साझेदारी की थी। वहीं, अब भी 400 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सेवा दी जा रही है

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com