़कोरोना वैक्सीन को मंजूरी – कोरोना की वैक्सीन के लिए तो पूरी दूनिया उम्मीद लगाए हुए हैं । लेकिन भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन कौन-सी होगी, इस पर आज हो सकता है फैसला । – कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
सरकार ने जो एक्सपर्ट पैनल बनाया हैं वो शुक्रवार (Friday) को वैक्सीन (vaccice) का अप्रूवल मांगने वाली कंपनियों के एप्लीकेशन पर विचार करेगा। फाइजर ,भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी के लिए अप्लाई किया है।
भारत में वैक्सीन ?
देश में कोरोना की पहली वैक्सीन कौन सी होगी, इस पर आज फैसला हो सकता है। सरकार की ओर से बनाया गया
एक्सपर्ट पैनल शुक्रवार को वैक्सीन का अप्रूवल मांगने वाली कंपनियों के एप्लीकेशन पर विचार करेगा।
फाइजर,भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इमरजेंसी यूज की मंजूरी के लिए अप्लाई किया है।
अगर वैक्सीन की बात करे तो serum institute कोवीशील्ड (covishield) नाम की वैक्सीन बना रहा है।
इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (oxford university) और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने बनाया है।
स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन (co-vaccine) बनाने वाली भारत बायोटेक ने बुधवार को पैनल के
सामने प्रजेंटेशन (Presentation) दिया था। जबकि अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने
सरकार के सामनें अपना डेटा पेश करने के लिए और समय मांगा है।
कब मिलेगा अप्रूवल ?
कंपनियों की एप्लीकेशन एक्सपर्ट पैनल से मंजूरी मिलने के बाद फाइनल अप्रूवल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास जाएगी। इसी महीने से वैक्सीनेशन शुरू करने के लिहाज से तैयार चल रही है।
2 जनवरी को शनिवार को पूरे देश में वैक्सीन (Vaccine) का ड्राई रन किया जाना है। इससे एक दिन पहले पैनल यह मीटिंग कर रहा है।
किसे मिला इमरजेंसी यूज का अप्रूवल ?
अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन को इमरजेंसी को, ब्रिटेन ने फाइजर और एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन को, चीन की स्वदेशी कंपनी सिनोफार्म को,कनाडा ने फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को और रूस में भी स्वदेशी वैक्सीन स्पूतनिक V के जरिए मास वैक्सीनेशन शुरू किया है।
वैज्ञानिकों ने बनाया कोरोना जैसा पार्टिकल; महामारी का करेगा अंत