जंहा बच्चों की मौत हुई उसी हॉस्पिटल में चिकित्सा मंत्री के लिए Green Carpet बिछाया गया।

बच्चों की मौत को लेकर जिनकी जवाबदेही बनती है वे इसे सीएए से जोड़ रहे। ट्विटर पर यूपी के सीएम से सवाल पूछ रहे। नंबर गिना रहे। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।
जंहा बच्चों की मौत हुई उसी हॉस्पिटल में चिकित्सा मंत्री के लिए Green Carpet बिछाया गया।

न्यूज़- कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के सबसे सरकारी अस्पताल जेके लोन में मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही  बीते 34 दिन में यहां 105 नवजात बच्चों की मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब शुक्रवार को बच्चों की मौत के मामले को लेकर कोटा अस्पताल का दौरा करने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा आए तो रातोंरात अस्पताल को चमका दिया गया। सभी वार्डों में साफ-सफाई के साथ-साथ रंगाई-पुताई तक कर डाली। वार्डों में ​बिस्तरों पर नई चादरें तक बिछा दी गई। यहीं नहीं बल्कि मंत्री के स्वागत में अस्पताल के दरवाजे पर ग्रिन कारपेट भी बिछाया गया।

खबर है कि मंत्री के दौरे के चलते जेके लोन अस्पताल कोटा में सुबह 8 बजे ही सभी डॉक्टर अपने कमरों में पहुंच गए। मरीजों और उनके परिजन से कहा गया कि वे स्वास्थ्य मंत्री के सामने सबकुछ अच्छा ही बताएं। मंत्री की आवभगत के लिए अस्पताल के मेन गेट पर बिछाए गए ग्रीन कारपेट पर मरीजों और उनके परिजन ने आपत्ति जताई। मरीजों का कहना था कि मंत्रीजी यहां किसी उद्घाटन समारोह में आ रहे हैं या अस्पताल की समस्याएं दूर करने? जिन मासूमों की मौत हुई, उनके परिजन बोले- जेके लोन अस्पताल में मंत्री के लिए ग्रीन कारपेट बिछाने से क्या बीत रही, हमसे पूछें।

अभी भी सरकार बच्चो की मौत को लेकर सुध नहीं ले रही है आशा करते है की सरकार ग्रीन कारपेट बिछवा कर स्वागत करा ने की जगह अस्पताल में हुई लापरवाही पर ध्यान केंद्रित करे ताकि आगे किसी मासूम की मौत ना हो

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com