डेस्क न्यूज – कोरोना महामारी के बाद अब ब्रिटेन में दहशत मचाने वाला कोरोना का नया खतरनाक स्ट्रेन अब गुजरात तक पहुंच गया है। 33 हजार मरीज हाल ही में ब्रिटेन से आए हैं।
इनमें हाल ही में गुजरात में ब्रिटेन से आए 4 व्यक्तियों में यह स्ट्रेन पाया गया है।
UK से अहमदाबाद आए इन लोगों की एयरपोर्ट पर ही 23 दिसंबर को स्कैनिंग कर दी गई थी।
उन्ही में से जिन 15 की रिपोर्ट आई हैं । उसमें 4 में स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। अभी तक 6 व्यक्तियों के सैंपल नही आए हैं।
इन चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर कमेटी की मीटिंग कर रहे हैं।
भारत में अभी तक स्ट्रेन के 29 मामले
भारत में अभी तक नए स्ट्रेन के 29 मामले हो गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 8 नए स्ट्रेन मीले हैं।
अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है।
क्योकि लगातार नए स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं।
इसके बाद हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा हैं कि 9 से 22 दिसंबर के बीच भारत आए इंटरनेशनल पैसेंजर्स,
जो सिंप्टोमैटिक या संक्रमित पाए गए हैं। उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य होगी।
जीनोम सीक्वेंसिंग क्या है ?
जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) किसी वायरस की पूरी डिटेल होती है, जिसमें वायरस का पूरा डेटा होता है।
वायरस कैसा है? कैसा दिखता है? इसकी जानकारी जीनोम में मिलती है। वायरस के बड़े ग्रुप को जीनोम (genome) कहा जाता है। वायरस (virous) के बारे में जानने की प्रोसेस को जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) कहा जाता है। इसी के जरिए कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
ब्रिटेन की उड़ानो पर लगी रोक
7 जनवरी तक सरकार ने ब्रिटेन जाने-आने वाली उड़ानों पर रोक बढ़ा दी है। पहले यह रोक 22 दिसंबर की आधी रात से 31 दिसंबर तक लगाई थी। और सभी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध भी 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। विशेष फ्लाइट्स और कार्गो की उड़ानों पर ये आदेश लागू नहीं होगा।