महाराणा प्रताप पर विवादित बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के मुंह पर कालिख पोतने की चेतावनी दी

समंद में चुनाव प्रचार के दौरान महाराणा प्रताप पर विवादित बयान देकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया घिर गए हैं, कटारिया के खिलाफ करणी सेना सहित कई राजपूत संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है
महाराणा प्रताप पर विवादित बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के मुंह पर कालिख पोतने की चेतावनी दी

डेस्क न्यूज़- समंद में चुनाव प्रचार के दौरान महाराणा प्रताप पर विवादित बयान देकर नेता प्रतिपक्ष

गुलाबचंद कटारिया घिर गए हैं, कटारिया के खिलाफ करणी सेना सहित कई राजपूत संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है,

करणी सेना से जुड़े युवाओं ने भाजपा मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और

गुलाबचंद कटारिया के होर्डिंग पर स्याही पोत दी, करणीा सेना ने कटारिया के मुंह पर कालिख पोतने की चेतावनी भी दी है।

युवाओं ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी की

राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायणसिंह दिवराला की अगुवाई में दोपहर बाद युवाओं ने

भाजपा मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी की, भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग पर कटारिया

की तस्वीर पर युवाओं ने स्याही पोत दी, इसके बाद कटारिया और सतीश पूनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,

आक्रोशित युवाओं ने महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणियों के खिलाफ कटारिया के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया,

विरोध प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ता चले गए।

करणी सेना ने दी नेता प्रतिपक्ष कटारिया के मुंह पर कालिख पोतने की चेतावनी

करणी सेना जिलाध्यक्ष नारायणसिंह दिवराला ने कहा कि करणी सेना प्रदेश भर में कटारिया का विरोध करेगी,

कटारिया जहां भी जांएगे उनका विरोध होगा, कटारिया का मुंह काला किया जाएगा,

अगर आज कटारिया मिल जाते तो मुंह पर स्याही पोत देते, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के

खिलाफ टिप्प्णियां करने से पहले इन्हें सोचना चाहिए, जिस तरह की निम्न भाषा कटारिया ने महाराणा प्रताप

के लिए इस्तेमाल की है उसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा, सतीश पूनिया ने पिछले दिनों महाराणा प्रताप के मोमेंटो को पैरों में रख दिया था,

इसकी वजह से उनका विरोध किया है।

कटारिया ने दो बार माफी मांगी लेकिन नाराजगी बरकरार

गुलाबंचद कटारिया महाराणा प्रताप पर दिए बयान को लेकर दो बार माफी मांग चुके हैं,

इसके बावजूद कई संगठन नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, कटारिया का यह विवादित बयान उपचुनावों

की वोटिंग से ठीक पहले आया है, इस बयान से राजपूत वोटर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है,

भाजपा अब इसीलिए डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुट गई है।

भाजपा प्रवक्ता बोले- कांग्रेस दफ्तर जाकर करें प्रदर्शन, डोटासरा ने हटाया महाराणा का पाठ

करणी सेना के प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, विरोध प्रदर्शन तो कांग्रेस दफ्तर

पर करना चाहिए, हमारी सरकार के समय हम महाराणा प्रताप को पाठ्यक्रम में पढ़ाते थे जिसे शिक्षा मंत्री

डोटासरा ने आकर अकबर को शामिल करवा दिया, महाराणा प्रताप का अपमान तो कांग्रेस की सरकार और डोटासरा ने किया है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com