‘गुलाबो सिताबो’ Lockdown के कारण सिनेमाघरों में नहीं Prime Video पर रिलीज होगी

Lockdown के बीच OTT Platform पर रिलीज होने लगी बॉलीवुड फिल्में
‘गुलाबो सिताबो’ Lockdown के कारण सिनेमाघरों में नहीं Prime Video पर रिलीज होगी

न्यूज – कोरोना वायरस की वजह से देश में लंबे वक्त से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी पूरी तरह बंद है। न किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है, ना ही कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। इस वजह से कई फिल्में हैं जो बीच में लटक गई हैं।

Image Credit – Twitter
Image Credit – Twitter

जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई। आखिरकार हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार ने मौजूदा आर्थिक संकट के सामने घुटने टेक ही दिए। उन्होंने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं की मशहूर कंपनी प्राइम वीडियो को बेच दी है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर दो सौ देशों में एक साथ 12 जून को Prime Video ओटीटी पर होने जा रहा है।

लॉकडाउन के लगातार बढ़ने के साथ-साथ आए दिन ये खबरें भी आ रही हैं कि जिन फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है उन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा सकता है। हालांकि ज्यादातर फिल्मों के डायरेक्टर्स का कहना है वो थिटर खुलने का इंतज़ार करेंगे, लेकिन 'गुलाबो सिताबो' के डायरेक्टर ने फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर उतारने का मन बना लिया है।

स्पाटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक 'गुलाबो-सिताबो' को जल्द ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, 'प्रोड्यूसर रोनी लहरी और डायरेक्टर शूजित सरकार ने फाइनली ये फैसला कर लिया है कि वो 'गुलाबो सिताबो' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करेंगे।

कोरोना वायरस की वजह से बिजनेस पर पढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए इस बात पर फैसला लिया गया है, हालांकि ये फैसला पूर्ण सहमति से नहीं हुआ है, क्योंकि आयुष्मान खुराना चाहते थे कि उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज़ हो। आयुष्मान इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म  पर रिलीज़ करने को लेकर सहमत नहीं थे'।,

आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस राज़ से भी पर्दा उठा दिया है कि फिल्म कब रिलीज़ होगी। फिल्म 12 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। एक्टर ने गुलाबो सिताबो का पोस्टर शेयर करते हुए  लिखा, 'एडवांस में बुक कर रहे हैं, इस 12 जून को अमेज़न प्राइम पर। फर्स्ट डे फर्स्ट स्ट्रीम करने'।

फिल्म में लखनऊ शहर के एक नवाबी मकान मालिक का किरदार अदा कर रहे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर खासे उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "ये एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और हम सब खुश हैं कि इसे पूरी दुनिया के सामने हम इस तरह लेकर आ रहे हैं। 'गुलाबो सिताबो' में जीवन का आनंद है। ये एक ऐसी ड्रामा वाली कॉमेडी है जिसे घर के सारे लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं।"

फिल्म में अपने रोल के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन बताते हैं, "शूजीत जब मेरे पास पहली बार ये किरदार लेकर आए और उन्होंने मुझे इस किरदार का चेहरा दिखाया तो मैं बहुत उत्साहित था। हर दिन मुझे शूटिंग शुरू करने से पहले तीन घंटे तो इसी काम में लगते थे तब जाकर मैं फिल्म की शूटिंग के लिए जरूरी ये अलग सा लुक हासिल कर पाता था। फिल्म में मेरा आयुष्मान के किरदार के साथ लगातार झगड़ा चलता रहता है लेकिन ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करना काफी अच्छा रहा।"

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी जो कि कोरोना वायरस की वजह से टल गई थी। एक लंबे इंतज़ार  के बाद अब फाइनली इसे अमेज़न प्राइम पर 12 जून को रिलीज़ किया जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com