मुंबई हमलें का मास्टरमांइड हाफिज सईद को यूएन से मिली राहत..

पाकिस्तान के आग्रह पर यूएन ने हाफिज सईद को अंकाउट से पैसे निकालने की इजाजत दी,
मुंबई हमलें का मास्टरमांइड हाफिज सईद को यूएन से मिली राहत..

न्यूज – मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को यूएन से राहत मिली है, संयुक्त राष्ट्र ने उसे हर महीने खर्च के लिए अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत दे दी है, ऐसा पाकिस्तान के कहने पर किया गया। इसे लेकर पाकिस्तान ने अगस्त में UN को चिट्ठी लिखी थी,

इस चिट्ठी में दलील दी गई थी कि हाफिज सईद के परिवार को घर चलाने के लिए महीने का खर्चा चाहिए, किसी भी देश ने तय डेडलाइन तक इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान की इस दलील को स्वीकार कर लिया और अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत दे दी।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के दबाव के कारण पाकिस्तान ने हाफिज सईद का अकाउंट फ्रीज कर दिया था, खबरों के मुताबिक, उसके अकाउंट में करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये थे, इसके बाद पाकिस्तान ने UNSC में गुहार लगाई थी कि हाफिज के परिवार में चार लोग हैं और कमाने वाला कोई नहीं, ऐसे में चारों हाफिज पर ही निर्भर हैं, इसलिए उन्हें अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत मिले।

हाफिज़ सईद पर भारत में मुंबई में हमलें कराने का आरोप है और वो पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन का मुखिया है, आतंकी हाफिज सईद मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों का मास्टर माइंड है और उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा चुका है, भारत लगातार पाकिस्तान से उसे सौंपने की मांग करता रहा है,

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com