डेस्क न्यूज – कोतवाली थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने एवं उसके तांत्रिक होने का आरोप लगाकर मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है।
इस मामले में रविवार सुबह तक पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी,
उनके घर से फरार होने की वजह से उन्हे पकड़ पकड़ा नही जा सका हैं।
महिला का कहना है कि वो जब थाने में शिकायत लेकर गई पुलिस ने घंटों तक वही बैठाए रखा।
इसके चलते उसको थाने से निकलने में रात के दश बज गए। पुलिस का कहना हैं कि उसका मेडिकल कराया है।
और बयान दर्ज किए हैं। इस वजह से इतना वक्त लग गया।

महिला का आरोप
कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में ताऊसर बास,बाइसर निवासी
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका बेटा हैदराबाद में काम करता है।
इस वजह से वह अपने घर पर अकेली रहती है। तो घर पर अकेली होने की वजह से पड़ोसी रामकुमार पुत्र रामकिशन अपने
दोनों बेटों सहित परिवार के अन्य सदस्य एक राय होकर शनिवार दोपहर तीन-चार बजे आए और उसको डायन कहकर प्रताड़ित किया।
इसके बाद उसके साथ गाली गलौच और मारपीट करने लग गए।
उन्होने उस पर पत्थर फैंके जिसमें वह चोटिल हो गई। उनके फैंके पत्थर उसके सिर एवं शरीर पर कई जगह लगे।
मकान को हड़पना चाहते हैं, आरोपी
महिला का ये भी कहना हैं कि आरोपी उसके मकान को हड़पना चाहते हैं। इसलिए आए दिन उसको परेशान करते रहते हैं।
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि वो इस मामले की पहले भी थाने में रिपोर्ट दे चुकि है।
लेकिन पुलिस उनपर कोई ठोस कार्यवाही नही की। जिस वजह से उसके हौसले बुलंद होते गए।
उसने कहा कि इससे पहले उसका बेटा भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दे चुका हैं। लेकिन तब भी कोई कर्यवाही नही हुई ।
राजस्थान के 7 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, जयपुर में 4 सेंटर पर तैयारियां पूरी