हृदय विदारक सड़क हादसाः पैदल जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर गिरी कार, 4 की मौत

गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक कार दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक महिला घायल हो गई है। हादसा भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत आने वाले सलावतिया गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ.
हृदय विदारक सड़क हादसाः पैदल जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर गिरी कार, 4 की मौत

गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक कार दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक महिला घायल हो गई है। हादसा भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत आने वाले सलावतिया गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ.

पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर बगल में जा रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरी

यहां कुछ लोग जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर बगल में जा रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरी। मरने वालों में कार चालक भी शामिल है। मामले की सूचना मिलते ही बिजोलिया थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे.

सलावतिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई

बिजोलिया थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बिजोलिया निवासी रुकसार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन पैदल जोगनिया माता के दर्शन करने जा रहे थे. इधर, झालावाड़ निवासी खनन व्यवसायी मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान अपनी कार से बिजोलिया से जा रहा था. नेशनल हाईवे 27 पर सलावतिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई.

इस हादसे में रुकसार, सफी और बीना की मौके पर ही मौत हो गई

अचानक उनकी कार हाईवे से कूद गई और साइड में चल रहे इन 4 श्रद्धालुओं पर जा गिरी और कार पलटते समय खाई में जा गिरी. इस हादसे में रुकसार, सफी और बीना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लाली गंभीर रूप से घायल हो गयी। इधर, कार चालक मोहम्मद सलीम की भी मौत हो गई। वही घटना के बाद अस्पताल में परिजनों की भीड़ का रो रोकर बुरा हाल है । घटना के बाद अस्पताल में पुलिस उपाधिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी मोके पर पहुँच घटना की जानकारी ली।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com