आतंकी खतरे की खुफिया जानकारी के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Updated on

नेशनल डेस्क न्यूज – देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी खतरे के बारे में मिली खुफिया जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी हमले को अंजाम देने के इरादे से 4 से 5 लोग के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घुसने की संभावना है इसलिए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।

साभार: भाषा
साभार: भाषा

जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते है आतंकी

बताया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में है। दिल्ली कि चारों तरफ से बॉर्डर को सील कर दिया गया है जगह जगह चेकिंग की जा रही है बस अड्डे रेलवे स्टेशन पर बाजारों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पूरी दिल्ली में बढ़ी चौकसी

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सभी 15 जिलों की पुलिस अपराध शाखा स्पेशल सेल की इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। दिल्ली की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बाजार क्षेत्रों और अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन तनाव के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है।

जम्मू से ट्रक में सवार होकर दिल्ली आने का अंदेशा

बताया जा रहा है कि ये आतंकी जम्मू कश्मीर से दिल्ली आने वाले ट्रकों में सवार होकर दिल्ली पहुंच सकते हैं इसीलिए दिल्ली पुलिस जम्मू-कश्मीर से आने वालों ट्रकों की जांच पड़ताल करने के साथ ही बस कार टैक्सी सभी की चेकिंग कर रही है, जम्मू की तरफ से आने वाले वाहनों पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com