हिंदी दिवस आज, जानिए? क्यों मनाया जाता है आज के दिन हिंदी दिवस…

1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया था,
हिंदी दिवस आज, जानिए? क्यों मनाया जाता है आज के दिन हिंदी दिवस…

स्पेशल रिपोर्ट –  अंग्रेजी में नंबर थोड़े कम आते हैं, अंग्रेजी बोलने से भी घबराते हैं,
पर स्टाइल के लिए पूरी जान लगाते हैं, क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं, एक वक्त था जब हमारे देश में हिंदी का बोलबाला था, मां की आवाज में भी सुबह का उजाला था, उस मां को अब हम Mom बुलाते हैं, क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,

देश आगे बढ़ गया पर हिंदी पीछे रह गई, इस भाषा से अब हम नजर चुराते हैं, क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं, माना, अंग्रेजी पूरी दुनिया को चलाती है, पर हिंदी भी तो हमारी पहचान दुनिया में कराती है, क्यों ना अपनी मातृभाषा को फिर से सराखों पर बिठाए, आओ हम सब मिलकर हिंदी दिवस मनाए।

मैं हूं हिंदी वतन की बचा लो मुझे, राष्ट्रभाषा हूं मैं अभिलाषा हूं मैं,
एक विद्या का घर पाठशाला हूं मैं, मेरा घर एक मंदिर बचा लो मुझे, आज का दिन सभी भारतीयों के लिए खास है क्योंकि आज का दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा चुनने का निर्णय लिया और इसी निर्णय को महत्व देने और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

हुत सी बोलियों और भाषाओं वाले हमारे देश में आजादी के बाद भाषा को लेकर एक बड़ा सवाल आ खड़ा हुआ। आखिरकार 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। हालांकि शुरू में हिंदी और अंग्रेजी दोनो को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया और संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया,

लेकिन 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किए जाने के दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया, हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया। 

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com