मुंबई में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी,ऐसे करे आर्डर

सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करवा दिया था। अब मुंबई में शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है।
मुंबई में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी,ऐसे करे आर्डर

न्यूज़- पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां अब तक 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 1517 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है। लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिन पहले शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। जिस वजह से सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करवा दिया था। अब मुंबई में शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा तय नियमों के आधार पर आप शराब का ऑर्डर कर सकते हैं।

सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/ पर जाएं।

इसके बाद न्यू यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

वहां आपको नया लॉगइन बनाने का ऑप्शन मिलेगा,

जिसमें सारी जानकारी भरकर आप अपना लॉगइन बना लें।

लॉगइन के बाद आप होम डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें।

होम डिपार्टमेंट के अंदर आप सब डिपार्टमेंट में स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट को चुनें।

इसमें आपको शराब खरीदने की परमिट, ट्रांसपोर्ट आदि का आप्शन मिलेगा। उसमें जाकर परमिट ले लें।

आप https://exciseservices.mahaonline.gov.in/ पर जाकर टोकन ले सकते हैं। इसमें सारी डिटेल भरने के बाद फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड अपलोड करके सब्मिट कर दें।

इस सबको करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगा। जिसमें आवेदन संख्या दी रहेगी। आप अपने आवेदन का स्टेट्स साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जब आपको परमिट मिल जाएगी, तो आप घर बैठे पास की दुकान से शराब आर्डर कर सकते हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि कंटेनमेंट जोन में शराब की डिलीवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com