CAA को लेकर गृह मंत्रालय का खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम संगठनों ने पिछले कुछ दिनों में 2300 से ज्यादा जगहों पर धरना प्रदर्शन किए हैं
CAA को लेकर गृह मंत्रालय का खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

न्यूज – गृह मंत्रालय को भेजी गई एक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI और SDPI ने CAA और NRC के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कराने की योजना तैयार की है. SDPI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक विंग मानी जाती है।

ख़ुफ़िया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक PFI ने पांच हज़ार से ज्यादा जगहों पर CAA, NPR और NRC के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन और डोर टू डोर' मुहिम छेड़ने की तैयारियो में जुटा हुआ है, रिपोर्ट के मुताबिक 'कागज़ नहीं दिखाएंगे' के नाम से किए जा रहे इस प्रदर्शन के जरिए लोगो को भड़काया जा रहा है साथ ही उनसे ये भी कहा जा रहा है कि वो NPR यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए होने वाले सेन्सस के लिए अपनी पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज न दिखाए।

रिपोर्ट के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन का असर भी दिख रहा है.आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ इलाकों में ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें मुस्लिम सरकारी अधिकारियों से सहयोग नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम संगठनों ने पिछले कुछ दिनों में 2300 से ज्यादा जगहों पर धरना प्रदर्शन किए हैं, जिसमे सबसे ज्यादा केरल में 587,पश्चिम बंगाल में 221,उत्तर प्रदेश 202,तमिलनाडु 221,महाराष्ट्र 201, आंध्र प्रदेश 118,तेलेंगाना 105, कर्नाटक 100,राजस्थान 87, दिल्ली 77, मध्यप्रदेश 71, गुजरात 48 और बिहार में अब तक 45 जगहों पर मुस्लिम संगठन ने प्रदर्शन कराए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com