आईएएस ने भूत का अस्तित्व साबित करने पर 50 हजार का रखा ईनाम

ओडिशा के गंजम जिले के कलेक्टर विजय अमृत कुलंगे ने घोषणा.
आईएएस ने भूत का अस्तित्व साबित करने पर 50 हजार का रखा ईनाम

न्यूज – देश में अंधविश्वास कितना है ये तो आपको पता ही होगा, और इसके कई उदारहण आप अपने आस-पास में भी महसूस करते होगें। आज के विज्ञान के युग कई लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास के जाने की बजाय टोने-टोटके करवाने कई जगह ले जाते है। जिससे अंधविश्वास लगातार बढ़ता जाता है।

वैसे तो देश के हर कोने में टोने-टोटके कि घटनाएं होती है, लेकिन पिछले दिनों ओडिशा में जाटू टोने की घटनाएं काफी सामने आयी है। एक घटना तो ऐसी थी जिसमें जादू-टोने के संदेह में 6 लोगों के दांत तोड दिये गये।

 ऐसे ही लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकालने के लिए ओडिशा के गंजम जिला कलेक्टर विजय अमृत कुलंगे  ने एक शानदार पहल की है, आईएएस विजय अमृत कुलंगे ने इस पलह के तहत भूतों का अस्तित्व साबित करने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है,

भूतों-प्रेत के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले कलेक्टर का मानना है कि  भूत का अस्तित्व नहीं होता, न प्रेत होता है न ही भूत होता है, सब कुछ विज्ञान है, जो भी घटना होती है या जो कुछ भी दिखाते हैं उसमें कोई न कोई साइंटिफिक रीजन होता है, अगर कोई व्यक्ति भूत का अस्तित्व साबित कर दे या अंधविश्वासों को जायज ठहरा सके, तो वे उसे 50 हजार रुपए का इनाम देंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com