ट्रंप के सामने मोदी ने पाकिस्तान पर बिना नाम लिये बोला हमला,

मोदी ने ट्रंप को सपरिवार के साथ भारत आने का न्यौता दिया।
ट्रंप के सामने मोदी ने पाकिस्तान पर बिना नाम लिये बोला हमला,

न्यूज – भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती का और दोनों देशों की कुटनीति राजनीतिक का विश्लेषण करना जरूरी है, मोदी का ह्यूस्टन में दिया भाषण भारत ऐतिहासिक है ऐतिहासिक इसलिए भी है कि क्योंकि दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति किसी और देश के समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए वो भी उस देश के नेता के साथ जिस समुदाय का कार्यक्रम है,

इस इवेंट पर कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसलिए शामिल हुए क्योंकि वो दुबारा राष्ट्रपति बनना चाहते है, पिछले राष्ट्रपति चुनावों में रिसर्च के मुताबिक भारतीय समुदाय के 84 प्रतिशत लोगों हिलेरी क्विटंन को वोट किया था।

इसलिए ट्रंप ये वोट बैंक अपनी तरफ खींचना चाहते है, और मोदी ने अबकी बार ट्रंप सरकार कह शायद यही सदेंश देने की कोशिश भी कि, वैसे आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि अमेरिका में किसी भी कार्यक्रम में इतने लोग इक्ठठा नहीं होते, यंहा तक अमेरिका में राजनीतिक रैलियों भी नुक्कड रैली की तरह होती है जिनमें 2 से 3 हजार लोग पंहुचते है। यदि 5 हजार लोग आ जाते है तो बहुत बडी बात मानी जाती है।

भारत में जब आधी रात हो रही थी तो अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में दुनिया के दो सबसे बडे लोकतांत्रिक देशों के नेता इतिहास रच रहे थे। और ये इतिहास अब रचा जा चुका है, अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में कल रात मिनी भारत दिखा, हाउडी मोदी कार्यक्रम में मोदी और ट्रंप साथ-साथ थे,

शुऊआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई फिर मोदी पंहुचें, मोदी की एंट्री से एनआजी स्टेडियम गुंज उठा, इसके बाद ट्रंप पंहुचे, चूकी ये कार्यक्रम भारतीय समुदाय का था इसलिए ट्रंप का स्वागत मोदी ने किया और कहा कि 2017 में आपने मुझे अपने परिवार के परिचय करवाया था, मोदी ने दर्शकों की इशारा करते हुए कहा कि आज मैं आपका परिचय अपने परिवार से करवा रहा हुं। मोदी ने अबकी बार ट्रंप सरकार..भी कहा

इसके बाद ट्रंप ने स्पीच दी स्पीच में ट्रंप ने इस्लामिक आंतकवाद पर जमकर हमला बोला, और कहा कि अमेरिका और भारत दोनों ही लोगों-सीमा सुरक्षा को लेकर प्रतिबध है। अमेरिका के मोदी से कहा कि अगले सप्ताह मुंबई में एनबीए के बास्केबॉल मैच है क्या वे उन्हें आमत्रिंत करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वे इंडिया आ भी सकते है, मोदी तैयार रहें।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com