कोरोना की लडाई में, देश में तीन से पांच जोन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

देश मे लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ा
कोरोना की लडाई में, देश में तीन से पांच जोन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

न्यूज – देश में 18 मई से 31 मई तक एक बार फिर लोग डाउन बढ़ा दिया गया है यह लॉकडाउन 14 दिनों का होगा अब भारत में कुल 68 दिनों का लॉकडाउन  होगा भारतीय सरकार ने लॉकडाउन  4 की नई गाइडलाइन भी जारी कर दी।

◆ देश भर में 5 जोन बनाए गए, ग्रीन, येल्लो, रेड, कंटेन्मेंट व बफर ज़ोन

◆ ग्रीन, ओरेंज , रेड ज़ोन का फैसला राज्य करेंगे

◆ हॉट स्पॉट जोन में सख्ती जारी रहेगी

◆ कंटेन्मेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेगी

◆सार्वजनिक जगहों पर गुटका, तम्बाकू, शराब बन्द रहेगा

◆ रेल,मेट्रो व विमान सेवा बन्द रहेंगी

◆ सभी घरेलू अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी

◆ आपसी सहमति से एक राज्य से दूसरे राज्य में बसें आ-जा सकेगी

◆ बसों में पैसेंजर बिठाने का 50 प्रतिशत का नियम लागू रहेगा

◆ स्कूल-कॉलेज आदि बन्द रहेंगे

◆ होटल, रेस्टोरेंट, मॉल आदि बन्द रहेंगे

◆ रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी जारी रहेगी

◆ धार्मिक व राजनैतिक कार्यक्रमो पर पाबंदी रहेगी

◆ सभी सार्वजनिक कार्यक्रमो पर रोक जारी

◆ स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम बिना दर्शकों के खोले जाएंगे

◆ बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के बाहर निकलने पर रोक

◆ 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बाहर निकलने पर रोक

◆ शाम 7 बजे से रात 7 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा

◆ प्रतिबंधित सेवाओं के अलावा सब कुछ खोला जाएगा

◆ घर से बाहर जाने पर मास्क पहनना जरूरी

◆ शर्तों के साथ शादी समारोह, शादी में 50 से ज्यादा  लोग नही रहेंगे

◆ श्मशान यात्रा में 20 से ज्यादा लोगो को इजाजत नही

◆ झूठी राहत व मदद मांगने वालों पर करवाई

◆  अफवाह फैलाने वालों को एक साल की सजा

◆ सरकारी अधिकारी के कार्य मे दखल देने पर करवाई

◆एम्बुलेंस सेवा पहले की तरह चालू रहेगी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com