आयकर विभाग ने दस लाख लोगों को 4,250 करोड़ रुपये का टैक्स किया रिफंड

आयकर विभाग ने दस लाख लोगों को 4,250 करोड़ रुपये का टैक्स किया रिफंड

वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले हफ्ते आयकर विभाग को ₹5 लाख तक का पेंडिंग टैक्स रिफंड तत्काल जारी करने का निर्देश दिया था।

डेस्क न्यूज़ आयकर विभाग ने एक सप्ताह में ही 10.2 लाख करदाताओं को कुल मिलाकर 4,250 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह पांच लाख रुपये तक के कर रिफंड को जल्द से जल्द जारी करेगा। इससे कोविड-19 संकट का सामना कर रहे करीब 14 लाख व्यक्तिगत और कारोबारी आयकरदाताओं को राहत पहुंचेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीबीडीटी ने 14 अप्रैल, 2020 तक 10.2 लाख आयकरदाताओं को 4,250 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया। इस सप्ताह करीब 1.75 लाख और करदाताओं को रिफंड भेजा जा रहा है।

सीबीडीटी ने कहा कि यह रिफंड पांच से सात कार्यदिवसों में आयकरदाताओं के खातों में डाल दिया जाएगा। सीबीडीटी व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर के मामलों से जुड़ी प्रत्यक्ष कर क्षेत्र की शीर्ष सरकारी संस्था है। उसने पिछले वित्त वर्ष में कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये के 2.50 करोड़ रिफंड जारी किये थे।

विभाग ने कहा है कि करीब 1.74 लाख मामलों में करदाताओं को भेजे गये मेल पर उनके जवाब का इंतजार है। उनसे उनके रिफंड का पुरानी बकाया कर मांग के साथ समाधान किये जाने के बारे में पूछा गया है। इसके लिये रिमांडर भी भेजा गया है जिसमें सात दिन के भीतर उनसे जवाब देने को कहा गया है ताकि रिफंड प्रक्रिया को जल्द से जल्द प्रसंस्कृत किया जा सके।

करदाता इसके लिये अपने फाइलिंग खाते में लागइन करके विभाग को जवाब दे सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com