डेस्क न्यूज़- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ा खुलासा किया है, विभाग का कहना है कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में लिप्त है, आयकर विभाग ने अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर लगातार तीन दिनों तक एक सर्वेक्षण किया।
विभाग ने कहा कि सूद ने विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ का गैर-लाभ उठाया है जो की FCRA नियमों की जांच के दायरे में है, जो इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है, जांच में अब तक 20 ऐसी प्रविष्टियां मिली हैं, जिनके देने वालों ने फर्जीवाड़ा करना स्वीकार किया है, उन्होंने नकद के बदले चेक जारी करने पर भी सहमति जताई, CBDT के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत कुल 28 ठिकानों पर छापेमारी की गई।