IndVsEng 3rd Test : लॉर्ड्स का मैदान फतेह करने के बाद अब भारतीय टीम की लीड्स के मैदान में परिक्षा है। बुधवार को लीड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड आमने सामने होंगे। इस वक्त सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। लॉर्ड्स में मिली भारतीय टीम की इस जीत से भारत के हौसले बुलंद है। वहीं अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीत जाती है तो सीरीज पर वह अपना 2-0 से बढ़त बना लेगी।
भारतीय टीम के लीड्स में टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उसे यहां पर पिछले 54 सालों जीत ही मिली है। इसके साथ ही आखिरी बार भारत को 1967 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा। उस दौरान इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी।
हालांकि, भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में से उसे हार तो 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मुकाबले में भारन ने इंग्लैंड को 46 रनों से मात दी थी।
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंधा चोटिल कर बैठे इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के पास दो विकल्प हैं। इंग्लैंड की टीम क्रेग ओवर्टन और शाकिब महमूद में से किसी एक को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। ओवर्टन अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं, शाकिब अच्छी स्पीड के साथ नई गेंद को स्विंग कराने की बेहतर क्षमता रखते हैं।
इंग्लैंड में टीम इंडिया को आम तौर पर तेज और स्विंग गेंदबाजी की मददगार पिचें मिलती हैं, लेकिन हेडिंग्ले की पिच ड्राई और धीमी हो सकती है। हेडिंग्ले में भारत ने 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी। 2002 के बाद यहां भारत और इंग्लैंड की टीम पहली बार आमने-सामने हो रही हैं।