एक कबूतर पर भारत-पाकिस्तान के बीच छिडी जंग

पाकिस्तानी कबूतरबाज की भारत से अपील, मेरा कबूतर वापस कर दें, दूसरा जोड़ा मेरे पास
एक कबूतर पर भारत-पाकिस्तान के बीच छिडी जंग

न्यूज – 25 मई को कश्मीर के कठुआ जिले के मनयारी गांव में एक घर पर मिले कबूतर के मालिक का पता चल गया है। इस रंग बिरंगे कबूतर के मालिक का नाम हबीबुल्ला है। हबीबुल्ला पाकिस्तान के तर वाले गांव बग्‍गा-शकरगढ़ के रहने वाले रहने वाले हैं।

भारत के कबूतर पकड़े जाने की सूचना जब हबीबुल्ला को मिली तो वो अपने कबूतर को वापस लाने के लिए अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।

उनका कहना है कि उनका कबूतर किसी तरह से कोई जासूस नहीं है। कबूतर को सीमा का पता नहीं था इस वजह से वो उड़कर भारत में पहुंच गया।

दरअसल 25 मई को जब ये कबूतर एक महिला के घर की छत पर बैठा दिखा तो उसके पैर में एक रिंग भी बंधी हुई थी, जिससे महिला को कुछ शक हुआ तो उन्होंने कबूतर को पकड़कर स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया, उसी के बाद से इस कबूतर के जासूस होने की बात कही जा रही थी मगर अब पाकिस्तान के हबीबुल्ला ने इसे अपना पालतू कबूतर बताकर चीजों को शांत कर दिया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com