डेस्क न्यूज – Imran Khan praised Indian team पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान का मानना है कि भारत अपने बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही दुनिया की एक शीर्ष टीम बन रहा है।
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही एक अच्छी टीम थी लेकिन क्रिकेट सरंचना में सुधार नहीं करने के कारण विश्व में दबदबे वाली टीम नहीं बन सकी।
इमरान ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आज भारत को देखिये, वे दुनिया में शीर्ष टीम बन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है,
हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं
किसी ढांचे को काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की शीर्ष टीम बनेगी।’
आज भारत को देखिये, वे दुनिया में शीर्ष टीम बन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मानना है कि अब उनके देश में राज्य स्तर पर क्रिकेट का ढांचा ठीक है।
ऐसे में दो-तीन साल में नतीजें दिखने लग जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास खेल के लिए ज्यादा समय नहीं है।
उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास क्रिकेट देखने का समय नहीं होता है।
और मैंने मैच भी नहीं देखे हैं लेकिन अब हमारा बेसिक क्रिकेट स्ट्रक्चर बदला है जिससे धीरे-धीरे सुधार आएगा।
इमरान खान की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों और खिलाड़ियों में होती है
पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 में वर्ल्ड कप जीता था।
यह पाकिस्तान का इकलौता 50 ओवर का वर्ल्ड कप है।
इमरान खान की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों और खिलाड़ियों में होती है।
पाकिस्तान में उनका इस कामयाबी के लिए जबरदस्त सम्मान है।
साल 2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वे आईसीसी के पूर्व प्रेसीडेंट एहसान मनी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फिर से लेकर आए थे।
वहीं पिछले दो साल में पाकिस्तान में क्रिकेट स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है।
इसके तहत अब केवल छह राज्य स्तरीय टीमें हैं।
इससे पहले 16 टीमें थी जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला करती थी।
पाकिस्तान की टीम अभी टेस्ट में पांचवें नंबर पर है
पाकिस्तान की टीम अभी टेस्ट में पांचवें नंबर पर है। वहीं वनडे में छठे और टी-20 में चौथे नंबर पर है। हालिया समय में इंटरनेशनल स्तर पर टीम के खेल में गिरावट दिखी है। साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के खेल में निरंतरता नहीं दिखी है। हालांकि अब विदेशी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा शुरू किया है। ऐसे में यहां के प्लेयर्स को खेलने के बेहतर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।