गोवा में केजरीवाल का बड़ा ऐलान : युवाओं को सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा, तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता 

आप पार्टी गोवा समेत छह राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी यूपी और उत्तराखंड में पहले ही मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर चुकी है और अब गोवा में केजरीवाल ने 'रोजगार गारंटी' की घोषणा की है। उन्होंने यहां रोजगार को लेकर 7 चुनावी घोषणाएं की हैं।
गोवा में केजरीवाल का बड़ा ऐलान : युवाओं को सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा, तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता 

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कवायद तेज़ कर दी है। आप पार्टी गोवा समेत छह राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी यूपी और उत्तराखंड में पहले ही मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर चुकी है और अब गोवा में केजरीवाल ने 'रोजगार गारंटी' की घोषणा की है। उन्होंने यहां रोजगार को लेकर 7 चुनावी घोषणाएं की हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने राज्य की जनता के साथ मिलकर गोवा के विकास के लिए व्यापक योजनाएं बनाई है। गोवा एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है। भगवान ने गोवा को सब कुछ दिया है, जैसे नदियां, जंगल, पहाड़ आदि। विपक्ष पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा की, "अब तक आए नेताओं और पार्टियों ने इसे लूट लिया है। हर कोई अपने मौके की तलाश में है कि 5 साल खत्म हो जाएंगे। हमें इसे रोकना है, इस लूट को खत्म करना है।"

'मैं नेता नहीं हूं, राजनीति करना नहीं जानता'

केजरीवाल ने कहा की, 'अब मैं जो घोषणा करने जा रहा हूं वह इतनी बड़ी है कि आपके मन में आएगा कि इतना पैसा कहां से आएगा लेकिन सब होगा आप चिंता मत कीजिए मैं जो कहता हूं वह करता हूं। मैं नेता नहीं हूं, मुझे राजनीति करनी नहीं आती, आम जनता का आदमी हूं। आम आदमी की तकलीफ को समझता हूं, जो कहता हूं उसका हिसाब करके देता हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'गांव के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। माता-पिता उन्हें पढ़ाते हैं और लिखते हैं। किसी के पास नौकरी नहीं है। कई गरीब बच्चे हैं जिनके पास रोजगार नहीं है। गोवा में पिछले कई वर्षों से खनन नहीं हो रहा है, खनन के कारण कितने लोगों की नौकरी चली गई। जिसकी वजह से कई बच्चे गोवा छोड़ने को मजबूर हैं। हमें इसे बंद करना होगा। हमें गोवा के अंदर रोजगार पैदा करना है। शर्त सिर्फ इतनी है कि एक ईमानदार और अच्छी किस्मत वाली सरकार हो। क्योंकि अगर अच्छी नीयत वाली ईमानदार सरकार आए तो सब कुछ हो सकता है।

केजरीवाल की मुख्य घोषणाएं

1. गोवा के अंदर बिना रिश्वत के सरकारी नौकरी दी जाएगी।

2. गोवा के युवाओं को गोवा में हर सरकारी नौकरी का अधिकार होगा।

3. प्रत्येक परिवार में एक बेरोजगार युवक को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी। जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा तब तक उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

4. गोवा के युवाओं के लिए 80 फीसदी नौकरियां आरक्षित होंगी।

5. कोरोना की वजह से पर्यटन पर काफी असर पड़ा है। इसमें कई परिवार ऐसे हैं जो बर्बाद हो चुके हैं। उनके पास खाने को कुछ नहीं है। जब तक ऐसे लोगों का रोजगार नहीं लौटाया जाता, तब तक ऐसे परिवारों को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे।

6. खनन से जुड़े लोग, जो खनन बंद होने से भुखमरी की कगार पर आ गए हैं, ऐसे लोगों के लिए जब तक खनन दोबारा शुरू नहीं हो जाता या उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक प्रत्येक खनन परिवार को 5000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

7. गोवा के युवाओं के लिए स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव होने में अभी 5 महीने बाकी हैं। मुझे लगता है कि हम गोवा में बहुमत की सरकार बनाएंगे। क्योंकि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं। आम आदमी पार्टी सरकार बनाना चाहती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com