डेस्क न्यूज – भारत Corona Vaccine – कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।
इसी क्रम में भारत ने अब तक नौ देशों को कोरोना का टीका भेजा है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स पहल को
धीरे-धीरे टीके की आपूर्ति करेगा और विभिन्न देशों को अनुबंध के आधार पर चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति करेगा।
नई दिल्ली ने ‘टीका कूटनीति’ के जरिए नौ देशों को टीके की 60 लाख से ज्यादा खुराकें भेजी हैं। – भारत Corona Vaccine
संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत के नागराज नायडू ने कहा, ‘दुनिया में सबसे बड़े टीका
निर्माता के तौर पर, हम अपने टीके के उत्पादन और वितरण क्षमता को पूरी मानवता के लाभ के लिए उपलब्ध
कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।’
‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का रखरखाव: प्रस्ताव 2532 के कार्यान्वयन पर आगे की कार्रवाई’
पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नायडू ने
कहा कि भारत में दो टीकों के आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है
और देश की योजना पहले छह महीनों में करीब 30 करोड़ नागरिकों को टीका लगाने की है। प्रस्ताव 2532 (2020) को जुलाई 2020 में स्वीकार किया गया था।
भारत ने क्लिनिकल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कई भागीदार देशों को प्रशिक्षण भी दिया है
यह दुनिया के सबसे कमजोर देशों में कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में एकजुट होकर मदद करने के लिए वैश्विक युद्ध विराम की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील पर समर्थन व्यक्त करता है।
नायडू ने कहा कि भारत ने क्लिनिकल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कई भागीदार देशों को प्रशिक्षण भी दिया है और टीका लगाने की उनकी क्षमताओं को भी बढ़ाया है।
कोवैक्स एक वैश्विक पहल है जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी देशों को, भले ही उनकी आय का स्तर जो भी हो, कोविड-19 का टीका तेजी से और समान तरीके से पहुंचे।
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
भारत में कोरोना से अब तक 1,06,90,279 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,53,751 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हालांकि, राहत की बात ये है कि 1,03,58,328 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है।
सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,73,731 है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है
ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 100,825,118 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है।
जबकि 2,167,018 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 72,839,459 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,816,218 है।
भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।