Corona Case Increase – देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में एक दिन में 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर में बढ़ोतरी और सक्रिय मामलों की दर में गिरावट का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में अब तक 44 लाख 49 हजार 552 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के
12,899 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ सात लाख 90 हजार
से अधिक हो गया है। इसी दौरान 17,824 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की
संख्या एक करोड़ चार लाख 80 हजार 455 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले 5032 घटकर 1.55 लाख रह गए हैं।
जबकि दूसरे दिन भी 30 और मरीजों की
मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,169 हो गया है।
इसी अवधि में 107 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 703 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर
97.13 और सक्रिय मामलों की दर 1.44 प्रतिशत हो गई है,
जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4068 सक्रिय मामले कम हुए
और इनकी संख्या अब 38,762 रह गई है, वहीं सर्वाधिक 7030 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने
वालों की तादाद 19.43 लाख हो गई है, जबकि दूसरे दिन भी 30 और मरीजों की मौत
से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,169 हो गया है।
Continuing its streak of low numbers of single-day #coronavirus cases, India reported 12,899 new infections in the last 24 hours, even as its overall tally mounted to 1,07,90,183, health officials said on Thursday. pic.twitter.com/LSfBPusty4
— IANS Tweets (@ians_india) February 4, 2021
दूसरे दिन भी 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,169 हो गया है।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3024, राजस्थान में 2770, जम्मू-कश्मीर में 1941,
ओडिशा में 1906, उत्तराखंड में 1655, असम में 1083, झारखंड में 1077, हिमाचल प्रदेश में 981,
गोवा में 768, पुड्डुचेरी में 652, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 372, चंडीगढ़ में 336, मेघालय में 147, सिक्किम में
135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56,
मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।