IngVsEng 3rd Test Day 4 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। यह इस साल की टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में जीत हासिल की थी।
टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते ऑलआउट हो गई। 63 रन बनाने में टीम ने आज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का विकेट गंवा दिया।
भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोहली 55 रन बना सके। टीम इंडिया ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए। इस लिहास से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त हासिल थी।
टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई। भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। रोहित शर्मा 19 रन के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा विराट कोहली 7 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन, लोकेश राहुल 0, अजिंक्य रहाणे 18 रन और पंत 2 रन ही बना सके। जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके।
कप्तान जो रूट ने इस सीरीज का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोरी बर्न्स 61 रन, हसीब हमीद 68 रन, डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 59 रन बनाकर आउट हुए। यह इस सीरीज की उनकी दूसरी फिफ्टी रही। रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की। लोकेश राहुल (8 रन) लंच से पहले आखिरी ओवर में आउट हो गए। उन्हें क्रेग ओवरटन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने स्लिप में एक हाथ से राहुल का शानदार कैच पकड़ा।
पुजारा को रॉबिन्सन ने LBW किया। इसके बाद विराट को उन्होंने रूट के हाथों कैच कराया। रहाणे एंडरसन की बॉल पर विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 26वीं फिफ्टी लगाई और 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें रॉबिन्सन ने ओवरटन के हाथों कैच कराया। शमी को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया। वे 6 रन बना सके। इशांत को रॉबिन्सन ने बटलर के हाथों कैच कराया। वे 2 रन बना सके।
जडेजा ने भारतीय पारी संभालने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। वे 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओवरटन ने बटलर के हाथों कैच कराया। ओवरटन ने सिराज को बेयरस्टो के हाथों कैच करा भारतीय पारी को 278 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। क्रेग ओवरटन को 3 और मोइन अली और जेम्स एंडरसन को 1-1 विकेट मिला।
भारतीय पारी के 87वें ओवर में मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल विकेटकीपर बटलर के हाथों में गई। एंडरसन और इंग्लैंड टीम की कैच की अपील पर फील्ड अंपायर एलेक्स वार्फ ने आउट दे दिया। इसके बाद कोहली वापस पवेलियन लौटने लगे और इंग्लिश टीम जश्न मनाने लगी।