डेस्क न्यूज – IND Vs ENG Live Score Updates भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो अबतक सही साबित होता दिख रहा है। कप्तान जो रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड़ का स्कोर 450 के पार हो गया है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 और स्पिनर आर अश्विन ने 1 विकेट लिए।

छक्के से पूरा किया कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक
जो रूट की शानदार बल्लेबाजी जारी है। उन्होंने छक्का जड़कर अपने 200 रन पूरे किए। उनके करियर का ये पांचवां दोहरा शतक है। पिछले तीन टेस्ट में उनका ये दूसरा दोहरा शतक है। जो रूट का बेस्ट स्कोर 254 है। 147 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 454-4 है।
रूट के सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा – स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा है कि रूट के सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट की कैप प्रदान की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिये पूरा प्रयास करूंगा। हम सभी पहला टेस्ट जीतने को बेताब है। यह रूट के लिये बहुत खास होगा।’ रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया।
स्टोक्स ने कप्तान जो रूट को दिया खास तोहफा,
स्टोक्स ने ‘द गार्डियन ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था। ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिये रूट शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी। लेकिन कुछ लोगों के लिये वह उदार और मननशील व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है।’