बाबा रामदेव के एलोपैथी विवाद में अक्षय कुमार ने मारी एंट्री; Video जारी कर दिया ये सन्देश

बाबा रामदेव ने अपनी बात के समर्थन में अक्षय कुमार के दो वीडियो शेयर किए हैं।
बाबा रामदेव के एलोपैथी विवाद में अक्षय कुमार ने मारी एंट्री; Video जारी कर दिया ये सन्देश
Updated on

डेस्क न्यूज़: बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार अब एलोपैथी बनाम आयुर्वेद विवाद में आ गए हैं। बेशक यह सीधा नहीं है, लेकिन ऐसे में वह भी अब इस विवाद में कूद पड़े हैं। दरअसल, बाबा रामदेव ने अपनी बात के समर्थन में एक्टर के दो वीडियो शेयर किए हैं। इसमें अक्षय ने आयुर्वेद का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि पारंपरिक भारतीय चिकित्सा में शरीर का ऐसा कोई मर्ज नहीं है जिसका इलाज आयुर्वेद द्वारा न किया जा सकता हो।

अक्षय कुमार के दो वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया…….

बाबा रामदेव और एलोपैथिक डॉक्टरों के बीच गरमा गर्मी का माहौल जारी है। इस बीच योग गुरु ने सोमवार को अक्षय कुमार के दो वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया। अक्षय को उद्धृत करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड एंबेसडर बनें, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीएं, और दुनिया को दिखा दें कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार।'

वीडियो में अक्षय ने क्‍या कहा?

वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा कि शरीर में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज हमारी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति में नहीं किया जा सकता है। देश में आयुष मंत्रालय है जो वैकल्पिक उपचार व्यवस्था को बढ़ावा देता है। हमारे उपचार के तरीके न केवल प्राकृतिक हैं बल्कि वर्षों पुराने वैज्ञानिक भी हैं। हर उपचार के पीछे ठोस तर्क होता है। लेकिन, दीपक के नीचे अंधेरा है। देश में सबसे अच्छा इलाज है, लेकिन हम इसे खोजने के लिए बाहर जाते हैं।

अक्षय ने कहा कि हाल ही में उन्होंने कुछ दिन एक आयुर्वेदिक आश्रम में बिताए। इस आश्रम में वे अकेले हिंदुस्तानी थे। बाकी विदेशी थे। जब हमारे देश में विदेशी ठीक हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं? उन्‍होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे यह नहीं सोचें कि ये बातें वह किसी आयुर्वेद‍िक सेंटर का ब्रांड एंबेसडर बनकर कह रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं ये चीजें अपनी खुद की बॉडी का ब्रांड एंबेसडर बनकर कह रहा हूं।'

उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे भी अपनी बॉडी ब्रांड एंबेसडर बनें। सिंपल और हेल्दी लाइफ जीएं। दुनिया को दिखाएं कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है वह कहीं नहीं है।

अक्षय कुमार ने कहा कि हम भारतीय कब अपनी चीजों की कीमत समझेंगे। विदेशी यहां आकर इलाज करा रहे हैं। हम उनके पीछे भाग रहे हैं। 'मुझे एलोपैथिक इलाज और दवाओं से कोई प्रॉब्‍लम नहीं है। वे अपनी जगह बहुत अच्‍छी हैं। लेकिन, हम इलाज के अपने ट्रेडिशनल तरीकों को क्‍यों भूले हैं।'

एलोपैथी के झगड़े ने कहां से पकड़ी तूल

रामदेव ने पहले एलोपैथी को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' कहा था। इसको लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उनसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भड़क गया था। उन्होंने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी रामदेव से अपना बयान वापस लेने को कहा।

आमिर का पुराना वीडियो भी साझा किया

विवादों के बीच उन्होंने हाल ही में अभिनेता आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें डॉ. समित शर्मा को जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं की कीमत और अंतर के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए रामदेव ने मेडिकल माफिया को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोल दो।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com