न्यूज – देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस से मौत हो गई, वह क्राइम ब्रांच में तैनात थे,
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजीव 3 दिन से बीमार थे, वह तीन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, 53 साल के संजीव मौजपुर में रहते थे. उनका बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 35 हजार के करीब और 1085 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1877 नए मामले सामने थे. ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इस दौरान 65 लोगों की मौत भी हुई।
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी टूट गया,दिल्ली में कोरोना से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हुई, दिल्ली में कोरोना के 20871 एक्टिव केस हैं. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 1366 नए मामले सामने आए थे और 7 लोगों की मौत हुई थी, बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में रोज एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, दिल्ली सरकार के अनुमान के मुताबिक, इसी रफ्तार से राजधानी में जुलाई तक पांच लाख केस होंगे।
उधर, दिल्ली में हो रही मौतों पर भी सियासत जारी है, दिल्ली MCD की ओर से दावा किया गया था कि अब तक उन्होंने 2000 से अधिक लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया है, जो कि कोरोना वायरस से पीड़ित थे. हालांकि, दिल्ली सरकार के आंकड़े के मुताबिक अभी दिल्ली में कोरोना से 1000 के आसपास ही मौतें हुई हैं. ऐसे में इस पर विवाद गहराता जा रहा है।
Like and Follow us on :