कोरोना वायरस दुनिया के पर्यटन उद्योग को ले डूबा

कोरोना वायरस के कहर का पर्यटन क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ा है।
कोरोना वायरस दुनिया के पर्यटन उद्योग को ले डूबा
Updated on

न्यूज-  भारत में आगरा का ताजमहल हो, या दिल्ली का लालकिला, मध्य प्रदेश में खजुराहो के मंदिर, या राजस्थान के ऊंचे-ऊंचे किले, मिस्र के पिरामिड, या चीन की दीवार इनको देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक हमेशा आते हैं। लेकिन इन दिनों पर्यटक झिझके हुए हैं क्योंकि चीन से फैला कोरोना वायरस लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है।

कोरोना वायरस के कहर का पर्यटन क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ा है। ऐसे में कई ट्रैवल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्घि टाल दी है और नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। और कई कर्मचारियों का वेतन भी काट दिया है।

भारत के 14 राज्यों और 75 शहरों में लॉकडाउन है, ऐसे में इसका असर पयर्टन हो व्यापार हो या फिर उद्योग… सब पर पड़ा है और ये सब अकेले भारत में नहीं दुनिया भर के कई देश इन सब से जुझ रहे है। दुनिया की आर्थिक हालत कमजोर हो रही है वही भारत में मोदी के 3 ट्रिलियन डॉलर के सपने पर गहरी चोट लगी है।

पर्यटन में दक्षिण पूर्व एशिया की यात्रा के लिए बुकिंग पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, वहीं यूरोप में भी वायरस फैलने से बुकिंग रद्द हो गई है,  यूरोप के लिए सामूहिक यात्रा की शुरुआत आम तौर पर शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद अप्रैल से शुरू होती है। लेकिन हालात अब वैसे नहीं है।

ट्रेवल कंपनियों ने खर्चे कम करने के लिए कर्मचारियों की वेतन वृद्धि टाल दी है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अप्रत्याशित बाजार की स्थिति का हवाला देकर वेतन वृद्धि नहीं करने के निर्णय के बारे में सूूचित कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में नरमी और कोरोनावायरस की वजह से मांग कम होने से कारोबार पर गहरा असर पड़ा है। कंपनियां नई नियुक्तियां नहीं कर रही हैं और अन्य खर्चों में भी कटौती कर रही हैं।

कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है, इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है, इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. एक अच्छी खबर ये है कि चीन में लगातार पिछले तीन दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आए हैं,

कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है।यहां अब तक 4825 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से जा चुकी है, वही ईरान में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1556 हो गई है, इसके अलावा ईरान में अब तक कुल कोरोना के 20610 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com