दिल्ली से लखनऊ पंहुची नागरिकता संशोधन बिल के विरोध की आग

इसके अलावा अलीगढ़, बनारस और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया।
दिल्ली से लखनऊ पंहुची नागरिकता संशोधन बिल के विरोध की आग

न्यूज – नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गया है। पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस को खाली कराया जा रहा है। डीजीपी ओमप्रकाश ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रविवार शाम को छात्रों ने एडमिशन ब्लॉक के बाहर निकलकर पुलिस पर पथराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में उग्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए। इसके अलावा अलीगढ़, बनारस और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों की पत्थरबाजी के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें 60 से ज्यादा छात्र जख्मी हुए। आज अलीगढ़ शहर में रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। जबकि सहारनपुर में अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 6 जिलों मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, बागपथ, सहारनपुर और बरेली में एहतियातन धारा 144 लागू की गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com