UN Report : महामारी के बीच भारत 2020 में सबसे ज्यादा एफडीआई पाने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया। संयुक्त राष्ट्र की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश में 64 अरब डॉलर का एफडीआई आया। जून 2019 के 51 अरब डॉलर से 27 फीसदी ज्यादा है।
UN Report : व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी उद्योग में अधिग्रहण और निर्माण क्षेत्र में मजबूत निवेश से भारत को बल मिला। हालांकि आर्थिक गतिविधियों पर हम महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप काफी गहरा था।
रिपोर्ट के मुताबिक महामारी की वजह से वैश्विक स्तर पर डिजीटल बुनियादी ढांचे एवं सेवाओं की मांग में तेजी आई। इससे आईसीटी उद्योग के लिए ग्रीनफील्ड एफडीआई और परियोजना घोषणाओं का मूल्य 22% से ज्यादा बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गया।
इनमें आईटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर में अमेजन का 2.8 अरब डॉलर का निवेश भी शामिल है। हालांकि ग्रीन फील्ड परियोजनाओं के मोर्चे पर भारत का विदेशी निवेश 19% घटकर 24 अरब डॉलर रहा बावजूद इसके पीएलआई योजना निर्यात संवर्धन योजना तरजीही निवेश क्षेत्र बनाने से विदेशी कारोबारियों का भरोसा बढ़ा। सरकार के नीतिगत सुधार काफी कारगर रहे।
भारत में एफडीआई बढ़ाने में बड़े सौदों की अहम भूमिका रही है। फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म में 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया। कनाडा की ब्रूकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंगापुर की जीआईसी ने 3.7 अरब डॉलर में टावर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का अधिग्रहण किया। युनिलीवर इंडिया का 4.6 अरब डॉलर में ग्लैस्कोस्मिथक्लाइन इंडिया में विलय हुआ है।