न्यूज – आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर गुजरात समेत देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं, गुजरात में इस साल 71वें गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह राजकोट में होगा और राजकोट में इसे खास बनाने का आयोजन किया गया है. राजकोट में गणतंत्र दिवस के लिए ओरिगामी कला से 10.6 फूट का राष्ट्रध्वज बनाया जा रहा है, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया जाएगा,
दरअसल ओरिगामी शब्द दो शब्दों का मेल है ओरी और गामी. जिनका जापानी भाषा में मतलब है मोडना और कागज, इस कला के उपयोग में किसी भी प्रकार की कांट-छांट नहीं की जाती और न ही किसी भी प्रकार के गोंद का प्रयोग किया जाता है,आम तौर पर इसमें सिर्फ कागज के एक चौकोर टुकड़े को विशिष्ट प्रकारों से मोड कर विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया जाता है।
बचपन में हम सब का कभी न कभी इस कला से परिचय हुआ ही होगा, अब राजकोट में इसी कला का उपयोग कर प्रशासन की से राष्ट्रध्वज बनाया जा रहा है. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं समेत कैदियों की मदद ली जा रही है, कलेक्ट्रेट में 10.6 फूट का राष्ट्रध्वज बनाया जा रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति 22 जनवरी तक अपना सहयोग दे सकता है, 22 जनवरी तक राष्ट्रध्वज बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करवाया जाएगा।